- तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- लूट का सामान भी किया बरामद
कानपुर देहात में इन दिनों लूट और चोरी जैसी घटनाये लगातार बढ़ती जा रही हैं चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कभी भी किसी के साथ लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं कभी घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी नेशनल हाईवे और सड़कों पर जा रही महिलाओं को इस तरह से लगातार चोर और लुटेरों का कारोबार जनपद में फल फूल रहा है फिलहाल जिला की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में ही महिला के साथ की गई लूट का खुलासा कर दिया है और लूट की घटना में शामिल तीन शातिर लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है। कानपुर देहात में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर जिले की पुलिस अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है और लूट की घटना का खुलासा कर लुटेरों पर कड़ी कार्यवाही करने का दावा भी कर रही है दरअसल सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिंडारू गांव की पुलिया के पास एक महिला के साथ शातिर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था
यह भी देखें: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष व उनकी पत्नी ग्राम प्रधान के साथ दबंगों ने की मारपीट
घटना की सूचना जैसे ही सिकंदरा पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया अन्य साथी मौके से फरार हो गए वही पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ के दरमियान मिली जानकारी से और मुखबिर की सटीक सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों को और भी गिरफ्तार किया पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिकंदरा क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया कि एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था अन्य दो साथियो को आज मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है वही इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है चोरी लूट की घटनाओं सहित बीते समय हुई बकरी चोरी की घटनाओं में भी आरोपी शामिल रहे हैं पूछताछ में और भी बड़ा खुलासा होने की संभावना है