Home » शिवपाल की सुरक्षा में चल रही कार में रोडवेज बस ने टक्कर मारी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

शिवपाल की सुरक्षा में चल रही कार में रोडवेज बस ने टक्कर मारी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

by
शिवपाल की सुरक्षा में चल रही कार में रोडवेज बस ने टक्कर मारी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

शिवपाल की सुरक्षा में चल रही कार में रोडवेज बस ने टक्कर मारी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

  • इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में हुआ हादसा
  • मीठेपुर में थेरेपी सेंटर का उद्घाटन करने जा रहे थे शिवपाल सिंह
  • शिवपाल सिंह की कार पूरी तरह सुरक्षित
  • सुरक्षा जवानों की जिप्सी कार में बस ने मारी टक्कर

यह भी देखें: वृक्षारोपण के लिये बैठक सम्पन्न

यह भी देखें: जनपद में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू

इटावा। यूपी के इटावा जिले में जसवंतनगर क्षेत्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया विधायक शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा में चल रही जिप्सी कार में एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।घटना सुबह करीब 11 बजे हाइवे पर आगरा की ओर मीठेपुर के निकट उस समय हुई जब शिवपाल सिंह फिरोजाबाद जिले के कठफोरी कस्बे में एक थेरेपी सेंटर का उद्घाटन करने जा रहे थे। जैसे ही वह मीठेपुर से कुछ दूर आगे एक ईंट भट्टे के सामने पहुंचे तभी औरैया से आ रही यूपी रोडवेज की बस ने उनके साथ सुरक्षा के लिए चल रही एस्कॉर्ट जिप्सी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे जिप्सी में सवार चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल सुरक्षा कर्मियों में एसआई सतीश, कांस्टेबल पंकज, वीरपाल, शैलेंद्र व दीपचंद्र शामिल हैं। सभी को आनन-फानन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। हालांकि विधायक अपने निर्धारित कार्यक्रम में कुछ देर के लिए पहुंचे और फिर सीधे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंच गए जहां उन्होंने इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में घायल सुरक्षाकर्मियों के हाल-चाल लिए। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को समुचित उपचार करने हेतु निर्देशित किया है।

यह भी देखें: सिरसा नदी में गंदगी का ढेर

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News