Home » सड़क 2 फ़िल्म का पहला गाना रिलीज़, फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही मोस्ट डिसलाइक में हो चुका है शामिल…

सड़क 2 फ़िल्म का पहला गाना रिलीज़, फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही मोस्ट डिसलाइक में हो चुका है शामिल…

by

मुम्बई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा तुल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। परिवारवाद के मुद्दे को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जनता ने भी अब नेपोटिज्म को जड़ से सफाया करने के लिए ठान ली है। इसका साफ असर आलिया भट्ट की मूवी सड़क 2 के ट्रेलर के रूप में देखने को मिला। गौरतलब हो कि आलिया भट्ट की मूवी सड़क टू का ट्रेलर रिलीज होने के बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा। इस ट्रेलर को अब तक 5 करोड़ लोगों ने देखा है। जबकि इस ट्रेलर को 1 करोड़ से ज्यादा डिसलाइक मिले है। अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा डिसलाइक इसी ट्रेलर को दिया गया है।

हालांकि आलिया भट्ट की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर का जो हश्र हुआ है उससे तो सभी वाकिफ हो ही गए हैं। इस वाक्य के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल सी मच गई है।ट्रेलर को सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले यूट्यूब वीडियो की फेहरिश्त में लाकर खड़ा कर दिया गया है। अब ऐसे में सड़क 2 फिल्म का नया गाना भी रिलीज हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि इस गाने को लोग कितना पसंद करते हैं।

यह भी देखें…बिग बॉस 14: कलर्स ने शेयर किया फोटो, पोछा लगाते नजर आए सलमान खान…

सड़क 2 का नया गाना तुम से ही रिलीज कर दिया गया है। हालांकि इस गाने का ऑडियो कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया था। यह गाना आलिया भट्ट और आदित्य राय कपूर पर फिल्माया गया है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है। तुम से ही गाना अंकित तिवारी और लीना बोस ने गाया है और इसका म्यूजिक अंकित तिवारी ने कंपोज किया है.

यह भी देखें…बुरी तरह पिटा “सड़क 2” का ट्रेलर, 7 मिलियन लोगों ने किया नापसंद, बौखलाई पूजा भट्ट..

सड़क 2 फिल्म का गाना रिलीज कर दिया गया है अब ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि सड़क 2 के ट्रेलर को दर्शकों ने जो हश्र किया था उससे हर कोई वाकिफ है। अब ऐसे में फिल्म का गाना तुमसे ही रिलीज होने के बाद दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है. फिल्म साल 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म सड़क का रीमेक है. इसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट साथ में रोमांस करते नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने ही किया था।

यह भी देखें…बुरी तरह पिटा “सड़क 2” का ट्रेलर, 7 मिलियन लोगों ने किया नापसंद, बौखलाई पूजा भट्ट..

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News