मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख कॉमेडी रियलिटी वेब शो केस तो बनता है में वकील की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। वेब शो केस तो बनता है में रितेश देशमुख, वरूण शर्मा और कुशा कपिला की अहम भूमिका है। केस तो बनता है, देश की पहली कोर्ट कॉमेडी बतायी जा रही है। शो में रितेश जनता के वकील के रोल में दिखेंगे और बॉलीवुड के कुछ बड़ी हस्तियों के खिलाफ मजाकिया अंदाज में अजब-गजब आरोप लगाएंगे।इन सेलेब्रिटीज का बचाव वरुण शर्मा करेंगे, जबकि फैसला देंगी कुशा कपिला, जो जस्टिस के किरदार में हैं।
यह भी देखें: काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किये
यह भी देखें: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज,निभाती नजर आयेंगी इंदिरा गांधी का किरदार
इस शो को लेकर रितेश देशमुख काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे करियर का मोस्ट अवेटेड केस है। शूटिंग के दौरन वरुण और कुशा के साथ यादगार वक्त गुजरा। उम्मीद है कि शो एक बेंचमार्क बनेगा। इस शो में वह सब कुछ है जो आप मांग सकते हैं – हंसी और ढेर सारे मजेदार क्षण जो मनोरंजन के स्तर को ऊंचा रखेंगे। मुझे यकीन है कि पूरे भारत के दर्शक इस शो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोकेंगे गौरतलब है कि बनिजय एशिया द्वारा निर्मित, यह शो 29 जुलाई को अमेजन मिनीटीवी, अमेजन शॉपिंग ऐप और फायर टीवी पर शुरू होगा।