Tejas khabar

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज,निभाती नजर आयेंगी इंदिरा गांधी का किरदार

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज,निभाती नजर आयेंगी इंदिरा गांधी का किरदार

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज,निभाती नजर आयेंगी इंदिरा गांधी का किरदार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी।कंगना इस फिल्म को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।

यह भी देखें: रिया चक्रवर्ती सुशांत को ड्रग आपूर्ति करती थी:एनसीबी

यह भी देखें: फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं रणबीर कपूर

इस तस्वीर में कंगना ‘इंदिरा गांधी’ बनी हुई हैं। सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है। दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण।’इस तस्वीर के अलावा कंगना ने फिल्म की एक झलक भी दिखाई है। कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 1971 की एक घटना दिखाई गई है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इंदिरा गांधी को तमाम अफसर मैडम की जगह ‘सर’ कहकर संबोधित करते थे।

यह भी देखें: एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज आश्रम के लिए जीता ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022

Exit mobile version