Home » आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

by
आनलाइन क्लासेज से बच्चों में सर दर्द और चिड़चिड़ेपन का खतरा

सहारनपुर । कोरोना काल के दौरान शुरू हुये आनलाइन क्लासेज के प्रचलन के बीच चिकित्सकों ने बच्चों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रति अभिभावकों को सचेत किया है। दरअसल, सहारनपुर जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आठ से 16 जुलाई के बीच स्कूलों की छुट्टियां घोषित की है। इसके बावजूद कई निजी विद्यालय आनलाइन क्लासेज ले रहे हैं ।

यह भी देखें : किन्नर समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, चेयरमैन सहित सामाजिक संगठनों ने किया यात्रा का फूलो से स्वागत

जिले में जानेमाने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा केशव स्वामी ने कहा कि आन लाइन क्लासेज में अधिकतर बच्चे मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं जिससे उन्हे सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसके समय के साथ स्थायी होने का खतरा बना रहता है। मोबाइल फोन पर छह सात घंटे क्लासेज होने से बच्चों में दृष्टि सम्बन्धी समस्याएं पैदा हो सकती है। ऐसे मे बच्चों में चिचिडापन, एकाग्रता की कमी दोष पैदा हो सकते है।
चिकित्सक की सलाह थी कि जिला प्रशासन को घोषित अवकाश के दौरान आन लाइन क्लासेज के प्रचलन पर रोक लगाने की जरूरत है वहीं अभिभावकों को भी संबधित स्कूल प्रशासन पर दवाब बनाना चाहिये।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News