Home » औरैया में ड्यूटी के दौरान दुकान में बैठे सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखी रपट

औरैया में ड्यूटी के दौरान दुकान में बैठे सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखी रपट

by

औचक निरीक्षण पर निकलीं एसपी सुनीति को दुकान में बैठे मिले सिपाही

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद कस्बा में सात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने जमकर फटकार लगाई और उनके विरुद्ध रपट लिखने के आदेश दिए। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति आज सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए निकलीं थीं। इस दौरान दोपहर में वह बाबरपुर रोड़ की तरफ से अचानक फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहे पर पहुंची जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा समेत छह पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते और एक दुकान के अंदर बैठे पाया।

यह भी देखें…ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल छात्रा की अस्पताल में मौत

पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाह और दुकान के अंदर बैठा देख पुलिस अधीक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की जमकर फटकार लगाई। इसी दौरान वहां पहुंचे थानाध्यक्ष फफूंद राजेश सिह को ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की रपट लिखने का आदेश दिया, साथ ही ड्यूटी समय पुलिस कर्मियों को समय समय पर चैक करने के लिए निर्देश भी दिए। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि एक दरोगा व छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रपट लिखी गई है।

यह भी देखें…भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News