Tejas khabar

औरैया में ड्यूटी के दौरान दुकान में बैठे सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखी रपट

औचक निरीक्षण पर निकलीं एसपी सुनीति को दुकान में बैठे मिले सिपाही

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद कस्बा में सात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाह पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने जमकर फटकार लगाई और उनके विरुद्ध रपट लिखने के आदेश दिए। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति आज सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए निकलीं थीं। इस दौरान दोपहर में वह बाबरपुर रोड़ की तरफ से अचानक फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहे पर पहुंची जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा समेत छह पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतते और एक दुकान के अंदर बैठे पाया।

यह भी देखें…ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल छात्रा की अस्पताल में मौत

पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाह और दुकान के अंदर बैठा देख पुलिस अधीक्षक का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की जमकर फटकार लगाई। इसी दौरान वहां पहुंचे थानाध्यक्ष फफूंद राजेश सिह को ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों की रपट लिखने का आदेश दिया, साथ ही ड्यूटी समय पुलिस कर्मियों को समय समय पर चैक करने के लिए निर्देश भी दिए। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि एक दरोगा व छह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रपट लिखी गई है।

यह भी देखें…भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन

Exit mobile version