- विधायक के हस्तक्षेप के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की रिपोर्ट हुई दर्ज
- मृतक की शिनाख्त सैनपुर निवासी 30 वर्षीय राजेश के रूप में हुई थी
औरैया। औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करीब 3 सप्ताह पूर्व बरमूपुर नहर में एक युवक का पुलिस ने शव बरामद किया था, जिसकी बाद में परिजनों ने शिनाख्त की थी। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस जांच कर रही थी पर रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली में पंजीकृत की गई है।
यह भी देखें : पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहा बनाने वाले को दबोचा
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैनपुर निवासी रामवती पत्नी वनवारी लाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 4 अगस्त 2020 को गांंव के ही सीमा पत्नी राजेश व परमात्मा पुत्र श्रीकृष्ण वासुदेव ने उसके पुत्र राजेश 30 वर्ष की हत्या करके शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या कर शव छिपाये जाने एवं दलित अधिनियम के तहत मामले की रिपोर्ट पंजीकृत की है। आपको बताते चलें कि उपरोक्त मामले में पुलिस पीड़िता की रिपोर्ट पंजीकृत नहीं कर रही थी। पीड़िता ने इस आशय की शिकायत सदर विधायक रमेश दिवाकर से की थी। जिस पर वह शनिवार को पीड़ित महिला को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे थे। सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामले की रिपोर्ट कोतवाली में पंजीकृत की गई है।
यह भी देखें : चोर गिरोह के 3 सदस्य चोरी के माल सहित गिरफ्तार