इटावा। बहूचर्चित बिकरू कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी गुरुवार को इटावा पहुंची।एसआइटी विकास दुबे गैंग के सदस्य प्रवीण दुबे उर्फ बउआ के इटावा स्थित कचौरा रोड पर 9 जुलाई को हुए एनकाउंटर स्थल का निरीक्षण किया।
एसआइटी में शामिल सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों तथा रिटायर्ड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की तीन सदस्यीय जांच टीम ने घटनास्थल पर एनकाउंटर के प्रत्यक्षदर्शियों तथा एनकाउंटर व उसके बाद जांच करने वाले अधिकारियों से पूछताछ की और घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने वाले अफसरों के बयान भी लिए। यह एसआईटी बिकरू कांड से जुड़े सभी एनकाउंटर स्थलों पर जाकर जांच कर रही है।टीम इसी क्रम में गुरुवार को इटावा पहुंची थी।
यह भी देखें :औरैया में कानूनगो और लेखपाल बाढ़ क्षेत्रों पर रखें नजर
गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बीएस चौहान के नेतृत्व वाली एसआईटी वन विभाग के अतिथि गृह सुमेर सिंह किला पर पहुंची। तीन सदस्यीय टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज शशिकांत अग्रवाल व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर केएल गुप्ता शामिल हैं। तीनों का स्वागत जिलाधिकारी जेबी सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व अन्य अधिकारियों ने किया। यहां डीएम, एसएसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक करने के बाद वे एनकाउंटर स्थल पर गए। यहां उन्होंने एनकाउंटर के प्रत्यक्षदर्शियों, एनकाउंटर में शामिल पुलिस बल तथा क्राइम ब्रांच, एनकाउंटर के बाद जांच करने वाले दोनों विवेचना अधिकारियों व सिविल लाइन पुलिस से तफ्तीश की।
यह भी देखें :औरैया में डबल हत्याकांड में दो आरोपियों की जमानत खारिज