Home » धनुषभंग में नामचीन कालाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

धनुषभंग में नामचीन कालाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

by
धनुषभंग में नामचीन कालाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने फीता काटकर व आरती कर किया शुभारंभ

औरैया। श्री गंगादास संकट मोचन हनुमान मंदिर सहार में प्रति वर्ष की भांति बुढ़वा मंगल के दौरान बुधवार को विशाल धनुष भंग का आयोजन हुआ। जो सुबह तक चला। धनुष भंग से पूर्व मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। धनुषभंग में नामचीन कालाकारों ने शानदार प्रस्तुति की। मंचन को देखकर आए हुए दर्शको ने भरपूर आनंद उठाया।बुढ़वा मंगल के दौरान सहार में धनुषभंग में नामचीन कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने किया। संकट मोचन धाम में धुनष भंग के दौरान जैसे ही शिवधनुष टूटने के साथ सीता स्वयंवर की खबर मिलने पर परशुराम जनकपुरी में स्वयंवर स्थान पर आ जाते है। हाथ में फरसा लिए क्रोधित हो धनुष तोड़ने वाले को सामने आने, सहस्त्रबाहु की तरह दडिंत होने और न आने पर वहाँ उपस्थित सभी राजाओं को मारे जाने की धमकी देते हैं।

यह भी देखें : शानो शौकत व आदबो एहतराम के साथ निकला जुलूस -ए – मुहम्मदी

उनके क्रोध को शांत करने के लिए राम आगे बढ़कर कहते हैं कि धनुष-भंग करने का बड़ा काम उनका कोई दास ही कर सकता है। परशुराम इस पर और क्रोधित होते हैं कि दास होकर भी उसने शिवधनुष को क्यों तोड़ा। यह तो दास के उपयुक्त काम नहीं है। लक्ष्मण परशुराम को यह कहकर और क्रोधित कर देते हैं कि बचपन में शिवधनुष जैसे छोटे कितने ही धनुषों को उन्होंने तोड़ा, तब वे मना करने क्यो नहीं आए और अब जब पुराना और कमजाोर धनुष् श्रीराम के हाथों में आते ही टूट गया तो क्यों क्रोधित हो रहे हैं परशुराम जब अपनी ताकत से धरती को कई बार क्षत्रियों से हीन करके ब्राह्मणों को दान देने और गर्भस्थ शिशुओं तक के नाश करने की बात बताते हैं तो लक्ष्मण उन पर शूरवीरों से पाला न पड़े जाने का व्यंग्य करते हैं।

यह भी देखें : श्रीराम के वनागमन की सांध्य बेला पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये

तब सारी सभा में हाहाकार मच जाता है और तब श्रीराम अपनी मधुर वाणी से परशुराम की क्रोध रूपी अग्नि को शांत करने का प्रयास करते हैं। जिसके बाद लक्ष्मण ने परशुराम से करतल बान धनुष अति सोहा, देखत रूप चराचर मोहा, जिन्ह बीथिन्ह बिहरहिं सब भाई। थकित होहिं सब लोग लुगाई।कलाकारों में परशुराम का अभिनय रामजी शुक्ला बिल्हौर ,लक्ष्मण का अभिनय लखन तिवारी उन्नाव,राम का अभिनय राकेश दीक्षित शोभन ने एवम जनक का अभिनय कृपा शंकर अवस्थी कानपुर हास्य कलाकार छुन्ना तिवारी दिबियापुर ने किया । इस दौरान सवर्ण समाज सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी, नमो नारायण अवस्थी,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि सहित आयोजक मंडल से बब्बन शुक्ला ,धीरेंद्र शुक्ला ,डब्बू शुक्ला,सोनू शुक्ला,शंकर शुक्ला,अंशू अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News