अस्पताल में फल वितरित कर कांग्रेस नेता व पूर्व आइएएस देवी दयाल को पुण्यतिथि पर याद कियाइटावा। पूर्व पेट्रोलियम सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व आइएएस स्वर्गीय देवी दयाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें समाजसेवियों एवं राजनीतिज्ञों ने श्रद्धा सुमन देकर उनके कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्मृति में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय इटावा के आइसोलेशन वार्ड में उपचार करा रहे रोगियों को फल वितरित कर श्रद्धांजलि दी।
यह भी देखें : चंबल की वादियों में होगी वेबसीरीज ‘अरन्या’ की शूटिंग
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशुतोष दीक्षित ने देवी दयाल के कर्म योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने दलगत व जातिगत विचारों को दरकिनार करते हुए देश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहने का कार्य किया। प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी वह समाज सेवा में अग्रणी रहे और उन्होंने समाज के निम्न वर्ग तक सुविधाएं पहुंचाने का कार्य शासन के माध्यम से किया। उनके किए गए योगदान से इटावा ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोगों का कल्याण हुआ है।
यह भी देखें : योगी बदलेंगे अखिलेश के इटावा की सूरत और सीरत
कांग्रेस शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि देवी दयाल प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ इटावा के विकास में अभिन्न योगदान देने वाले महापुरुष रहे हैं और उन्होंने इटावा में विद्यालय से लेकर स्वास्थ्य तक के क्षेत्र में लोगों को सुविधा मुहैया कराने में विशेष भूमिका निभाई है। इससे पूर्व कई राजनेताओं एवं समाज सेवकों ने देवी दयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
यह भी देखें : नेहरू की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन
इसके बाद सभी ने डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय इटावा पहुंच कर मरीजों को देवी दयाल की प्रथम पुण्यतिथि के दिन फल वितरित किए।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में सपा नेता अश्विनी त्रिपाठी, कीरत प्रसाद पाल, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष आसिफ जादरान, भारत परिषद के प्रवक्ता प्रदीप द्विवेदी, बसपा नेता हरिश्चंद्रा, रामकुमार ,भाजपा नेता सूरज पाल सिंह चौहान, मांडवी त्रिपाठी सहित तमाम समाजसेवी एवं राजनीतिक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
1 comment
[…] इटावा […]