Site icon Tejas khabar

शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

Relations formed by pretending to be married, police filed a case
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

औरैया। जिले के फफूंद कस्बे की एक युवती से कस्बे के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर संबंध बना लिए।युवती के गर्भवती होते ही युवक उसे पीछा छुड़ाने के लिए धमकाने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें… लोन की धोखाधड़ी में पीएनबी के तत्कालीन मैनेजर व असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

कस्बा की रहने वाली एक युवती ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि कस्बे के ही मोहल्ला बर्कीटोला निवासी युवक लालू पुत्र अब्दुल राईन ने उसे बहलाते हुए शादी का झांसा दिया और एक साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। तीन माह पूर्व वह गर्भवती हो गई ,इस पर उसने लालू से शादी करने की बात की तो उसने धमकी देते हुए गालियां दी और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया, शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता के बार बार कहने के वाबजूद वह उत्पीड़न करता रहा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें… यह भी देखें… औरैया में राजकीय अध्यापकों के “निर्जल सत्याग्रह” पर लेखाधिकारी को नोटिस व पटल सहायक को मूल पद पर भेजा गया

Exit mobile version