Tejas khabar

मॉक ड्रिल के जरिए किसी भी तरह की आपदा से निपटने का रिहर्सल किया

मॉक ड्रिल के जरिए किसी भी तरह की आपदा से निपटने का रिहर्सल किया

मॉक ड्रिल के जरिए किसी भी तरह की आपदा से निपटने का रिहर्सल किया

मंगलवार को यूपी के औरैया जिले में पेट्रो रसायन परिसर पाता गेल इण्डिय लिमिटेड में जिला प्रशासन, कारखाना निदेशालय, एनडीआरएफ एवं पारस्परिक सहायता भागीदार के सहयोग से ऑफ साइट इमरजेन्सी प्लान का एडीएफ कानपुर नवदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे मॉक ड्रिल का रिहर्सल किया गया । किसी भी आपदा जैसी घटनाओं से निपटने के लिए आपदा के समय कार्यवाही करते अलग-अलग टीमें बना कर अभ्यास कराया गया। इसमें एनडीआरएफ, चिकित्सा पार्टी, फायरब्रिगेड पार्टी,सीआईएसएफ बल, पुलिस पार्टी व रिजर्व पार्टी आदि के रूप मे आपदा को समय से नियंत्रण कराने का अभ्यास कराया गया।

यह भी देखें: गिट्टी डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद ,एक पक्ष ने कर दी फायर

माकड्रिल के बाद गेल के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक भी की। इस दौरान जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवस्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, एनडीआरएफ कमाण्डेन्ट औरैया कुनाल तिवारी व सीआईएसएफ उप-कमाण्डेन्ट , जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, फायर सर्विस अधिकारी औरैया, तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे ।

यह भी देखें: प्रतियोगी परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण जनपद मुख्यालय पर भी संचालित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Exit mobile version