Tejas khabar

डीसीसी वॉर्म अप लीग फाइनल मुकाबले में रेड ड्रैगन ने पिंक पांडा को 46 रन से हराया

डीसीसी वॉर्म अप लीग फाइनल मुकाबले में रेड ड्रैगन ने पिंक पांडा को 46 रन से हराया

डीसीसी वॉर्म अप लीग फाइनल मुकाबले में रेड ड्रैगन ने पिंक पांडा को 46 रन से हराया

औरैया। जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट डीसीसी वार्म अप लीग का फाइनल मैच रेड ड्रैगंस और पिंक पांडा के मध्य खेला गया। पिंक पांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रेड ड्रैगन की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे मो आरिफ और पारस यादव ने टीम को एक बेहतरीन शुरुआत देते हुए पिंक पांडा के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और 10 ओवर में बिना कोई विकेट गवाये ताबड़तोड़ 123 रन बना डाले। जिसमें मो आरिफ ने 58 रनो की कप्तानी पारी खेली़।

यह भी देखें : वृद्धावस्था और विधवा पेंशन को लेकर जिले में चलेगा अभियान

डीसीसी वॉर्म अप लीग फाइनल मुकाबले में रेड ड्रैगन ने पिंक पांडा को 46 रन से हराया

बल्लेबाजी करने उतरी पिंक पांडा की टीम शुरुआत अच्छी रही। लेकिन नीरज के पहले और टीम के तीसरे ओवर मे कमल वर्मा का विकेट गिरते ही रेड ड्रैगन ने मैच में पकड़ अच्छी बना ली। पिंक पांडा की ओर से अभिषेक कुमार ने 39 रन बनाए । पिंक पांडा ने अपने 10 ओवर के खेल में 77 रन ही बना सकी।जिससे पिंक पांडा को 46 रन से हार का सामना करना पड़ा। रेड ड्रैगन की और से नीरज कुमार ने शानदार गेंदबाजी की अपने 2 ओवर में 3 रन देकर 4 विकेट लिए।

यह भी देखें : ऐरवाकटरा पुलिस ने 15 हजार के वांछित इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नीरज कुमार के शानदार प्रदर्शन के कारण दिबियापुर के चेयरमैन अरविंद पोरवाल द्वारा पुरष्कृत किया गया। रेड ड्रैगन के कप्तान मो आरिफ को ट्रॉफी प्रदान की गई। ऑक्शन में सम्मिलित होने के लिए विजन आई केयर पर आकर नियम और शर्तों पर सहमत है तो शामिल हो सकते है । 11 जुलाई से 13 जुलाई शाम 6.30 से 8.30 के मध्य संपर्क करे। अपना आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर आए।

यह भी देखें : बूथ स्तर पर आधा दर्जन गांवों में सांसद ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

यह भी देखें : एडीजे ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा,एसपी ने पैदल निकलकर किया जनसंवाद

Exit mobile version