औरैया। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने यूपी-112 वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानपुर जोन के औरैया सहित समस्त परिक्षेत्रीय जनपद प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था, आगामी त्योहार, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, माफियाओं के विरूद्ध संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही एवं महानुभावों के आगमन की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम सहित कानपुर जोन के अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी देखें: आयोग से आये नवागत प्रधानाचार्य ने किया कार्यभार ग्रहण
- एसपी ने पैदल गस्त कर किया जनसंवाद
औरैया में गुरुवार देर शाम पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली औरैया क्षेत्र में पड़ने वाले ईदगाह,मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना। एसपी ने थाना प्रभारी कोतवाली औरैया को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पैदल गस्त दौरान संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेंकिंग की गई । इस दौरान जनपद औरैया के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी औरैया,एलआईयू प्रभारी आदि प्रमुख रूप से रहे।
यह भी देखें: कलयुगी पुत्र ने ईंट मारकर की पिता की हत्या
- शांति व्यवस्था के लिए डीएम,एसपी ने दिए दिशा निर्देश
औरैया में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी त्यौहारों तथा बकरीद व जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ व प्रभावशील बनाए रखने के लिए सदर तहसील सभागार में बैठक की । बैठक में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को आगामी त्यौहारों के दौरान शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, समस्त उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।