जन-जागरण मोर्चा ने एससी एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा 24 वां ज्ञापन
औरैया: एससी एसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग के विरोध में एवं इसका दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन करने हेतु अखिल भारतीय जन जागरण मोर्चा द्वारा हर माह की 19 तारीख को दिए जाने वाले धरने के क्रम में बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त उप जिलाधिकारी विजेता को सोंपा गया।
राष्ट्रपति को भेजे गए इस 24 ज्ञापन मांग पत्र में एससी एसटी एक्ट की समीक्षा करने एवं इसका दुरुपयोग रोकने हेतु संशोधन करने समान नागरिक समान अधिकार के तहत हर जाति और धर्म के लोगों को सम्मानित जीवन जीने समान प्रताड़ना पर समान आर्थिक सहायता प्राप्त कराने जनवरी 2016 के बाद इस एक्ट के अंतर्गत अब तक लिखाये गये मुकदमों की विशेष जांच दल द्वारा जांच कराये जाने फर्जी मुकदमें लिखाकर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि को वापस लेने एवं इस एक्ट का दुरुपयोग कर झूंठी रिपोर्ट लिखाकर प्रताड़ित किए गए व्यक्ति को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है।
यह भी देखें…नौकरी के लिए अब युवाओं को देनी होगी केवल एक परीक्षा, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को केंद्र की मंजूरी
मोर्चा के संयोजक महेश पांडे ने बताया कि जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए कोई संशोधन नहीं हो जाता है तब तक हर माह की 19 तारीख को यह धरना दिया जाता रहेगा संयोजक ने सभी लोगों से अपील की है कि मान सम्मान का जीवन जीने एवं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मान सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए इस एक्ट का विरोध शांतिपूर्ण , संवैधानिक तरीके से करते रहें अगले सितंबर माह की19 तारीख को जिला मुख्यालय ककोर जिला औरैया पर प्रातः 10:00 बजे जिला अधिकारी औरैया को ज्ञापन दिया जाएगा सभी लोग कोरोना संक्रमण के दौरान सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुऐ निश्चित समय पर मुख्यालय पहुंचने का कष्ट करें आज ज्ञापन देते समय महेश पांडे , देवेंद्र गुप्ता गिरीश सिकरवार सचिन गुप्त रामबाबू भदौरिया प्रियम कांत पाल सिंह मौजूद रहे।