लखनऊ। स्मार्टफोन सेवा प्रदाता कंपनी रियलमी की नई डिवाईस ऑल-न्यू जीटी 6टी 22 मई को देश भर में एक साथ लॉन्च होगी।
कंपनी के अनुसार रियलमी जीटी 6टी उन ग्राहकों के लिए उत्तम है, जो मिड-हाई-एंड सेगमेंट के स्मार्टफोन में फ्लैगशिप स्तर की परफॉर्मेंस चाहते हैं। जीटी सीरीज़ लंबे समय से रियलमी की टेक्नोलॉजिकल उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करती आई है। रियलमी जीटी 6टी अत्याधुनिक स्नैपड्रैगन 7+ जैन 3 चिपसेट के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन है। यह अपने बोल्ड डिज़ाईन और शानदार परफॉर्मेंस के साथ उत्कृष्टता को परिभाषित कर रहा है।
यह भी देखें : जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मंडी स्थित ईवीएम, सीयू एवं वीवीपैट के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
रियलमी जीटी 6टी रियलमी की अपनी वेबसाईट और ऑफलाईन स्टोर्स के अलावा केवल अमेज़न पर उपलब्ध होगा।अमेज़न इंडिया में डायरेक्टर, वायरलेस एवं होम एंटरटेनमेंट, रंजीत बाबू ने कहा, “ अमेज़न.इन में हम लेटेस्ट और सबसे बेहतर उत्पादों के साथ हमेशा अपने ग्राहकों को खुशी प्रदान करने के नए तरीके तलाशते हैं। रियलमी जीटी 6टी का लॉन्च ग्राहकों को इनोवेटिव और उच्च गुणवत्ता के स्मार्टफोन प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास का प्रमाण है। हमें विश्वास है कि मिड-हाई एंड सेगमेंट में रियलमी का यह नया उत्पाद भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा। ”