- छोटे दुकानदारों के हित में जिला प्रशासन तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति ना दें
इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान में इटावा रेडीमेड एसोसिएशन ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान एवं रेडीमेड एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोरखनाथ ने ज्ञापन देने की बाद बताया कि रेडीमेड व्यापारियों ने एक ज्ञापन तिब्बती मार्केट को न लगने के देने के लिए जिलाधिकारी महोदय को सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि विगत कुछ बरसों से तिब्बती बाजार के नाम से बीएसए कार्यालय के सामने रेडीमेड का बाजार लगता है जिसमें तिब्बती कहकर पंजाब का माल लोगों को दिया जाता है जिससे इटावा की जनता को खुलेआम ठगा जाता है साथ ही स्थाई व्यापारियों के ऊपर उपरोक्त तिब्बत्ती बाजार लगने से बड़ा प्रभाव पड़ता है क्योंकि यह बाजार लगाने वाले सीधा रेडीमेड का माल कारखाने से खरीद कर बाजार में विक्रय करते हैं
यह भी देखें: नगर पालिका परिषद ने शहर में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
और शहर के स्थाई दुकानदार जो सरकार को राजकीय राजस्व के रूप में जीएसटी जमा करते हैं जीएसटी देने के कारण स्थाई दुकानदारों का रेडीमेड सामान महंगा होता है और इनका सस्ता होता है जिससे तिब्बती बाजार लगने के उपरांत स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी समाप्त हो जाती है वैसे भी विगत वर्षों कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों का रोजगार ठप हो चुका है कई रेडीमेड व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों की मदद करते हुए उपरोक्त तिब्बती बाजार को लगने की अनुमति न प्रदान की जाए।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप सेउत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजवीर पांडे उर्फ राजू अतुल त्रिपाठी हैप्पी ठाकुर नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला संगठन मंत्री अखिलेश शर्मा नगर संरक्षक अनवर हुसैन जिला महिला अध्यक्ष गुड्डी बाजपेई युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर जिला महामंत्री रिंकू यादव रेडीमेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल अग्रवाल कन्हैया गुप्ता युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता नगर उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे उर्मिला भदौरिया महामंत्री रमेश यादव नगर कोषाध्यक्ष दीपचंद्र जैन संगठन मंत्री सरदार मोहन सिंह मंत्री शिवा ठाकुर युवा महामंत्री शिवा गुप्ता कोषाध्यक्ष िशखर पांडे मोहम्मद सलीम सहित तमाम व्यापारी नेता मौजूद रहे