तेजस ख़बर

औरैया में बारिश से गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर 16 भेड़ों की मौत

औरैया में बारिश से गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर 16 भेड़ों की मौत

औरैया में बारिश से गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर 16 भेड़ों की मौत

पशु चिकित्सक बोले जांच करके दिलाया जाएगा मुआवजा

औरैया। जिले के सहायल थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। बीती रात अचानकपुर ग्राम में बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से एक किसान की 16 भेड़ दब गई। मलवे में दबने से सभी भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह पीड़ित किसान ने घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। पशु चिकित्साधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर भेड़ों का पोस्टमार्टम किया। घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है।

यह भी देखें : 1789 आंगनबाड़ी केंद्रों पर परखा गया बच्चों का पोषण

थाना क्षेत्र के अचानकपुर निवासी किसान रामसेवक भेड़ पालन का काम करता है। बीती रात बारिश से कच्ची दीवार ढह गई। इससे पास में बंधी 16 भेड़ें दब गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित रामसेवक ने बताया कि दो दिनों से तेज बारिश हो रही थी । इसके चलते उन्होंने भेंड़ों को मकान के अंदर बांध दिया था। रात मकान की कच्ची दीवार गिरने से 16 भेड़ें मलबे में दब गई। इससे उनकी मौत हो गई।

यह भी देखें : नितिन गडकरी के दौरे को लेकर मार्ग प्रबंधन में जुटा लोक निर्माण विभाग, कंचौसी पहुंचे बड़े अफसर

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है। इसके बाद गुरुवार की सुबह सहार से पशु चिकित्सा अधिकारी गांव पहुंचे। इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिरदेश कुमार ने बताया कि घटना का निरीक्षण किया गया है । मरी हुई भेड़ों का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज कर जल्द ही किसान को मुआवजा दिलाया जाएगा।

यह भी देखें : औरैया में केला, आंवला तथा बेल की खेती कर 4 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे किसान

Exit mobile version