- क्रासिंग मार्ग व स्टेशन रोड मार्ग का पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने किया निरीक्षण
कंचौसी (औरैया)। कंचौसी रेलवे क्रासिंग के पास औरैया लहरापुर मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड दिबियापुर द्वारा मंगलवार को गढ्ढे भरने के लिए डाली गई गिट्टी मिट्टी पर उसी रात हुई जोरदार बारिश से दलदल मे ट्रक डंपर छोटे वाहन फंसने से कल पूरे रात कई किलोमीटर लंबा जाम दोनों तरफ लगा रहा जो पुलिस के खुलाने के बाद रात मे फिर लग गया जिससे हर कोई परेशान रहा।
यह भी देखें : औरैया में केला, आंवला तथा बेल की खेती कर 4 गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे किसान
साथ ही अकबरपुर सासंद के यहां केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदि नेताओं का कार्यक्रम नजदीक आने से पहले रास्ता ठीक हो इस जल्दी में जिले के पी डब्ल्यू डी अधिशाषी अभियंता अभिषेक यादव निर्माण खंड दिवियापुर के ए ई धरम पाल ए ई राजेंद्र अग्निहोत्री जे ई अवध नारायण जे ई अंकित कुरैशी आदि मौके पर पहुच गढढो से जे सी बी मशीन लगा कर गीली मिट्टी हटा कर ईट के अधधे डाल कर रास्ते को आने जाने लायक बनाया तब सुबह से खडे सैकड़ो वहानो को दो बजे के बाद दोनो तरफ निकाला जा सका।
यह भी देखें : जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत नशा मुक्ति अभियान के साथ विभिन्न कार्यकम आयोजित
एक्सईएन अभिषेक यादव ने बताया कि वह एक किलोमीटर प्लास्टिक सिटी मार्ग पर गहरे गड्ढे देख कर आये है जिस पर पैदल चलना मुश्किल है उन्हे जे सी बी मशीन से आसपास की गिट्टी खोद कर दो दिन मे बराबर कर निकलने योग बनाया जायेगा इसके बाद नगर की पोस्ट आफिस स्टेशन रोड पर बनी आर सी सी रोड का निरीक्षण कर ठेकेदार सुनील व विभागीय अधिकारियो को शीघ्र नाली बनाने के आदेश दिए उन्होंने कंचौसी घसा का पुरवा बदहाल मार्ग को शीघ्र नया बनाने का भरोसा लोगो को दिया जिसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।