मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के 23 साल पूरे होने पर खुशी जतायी है।
वर्ष 1998 में प्रदर्शित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने लीड रोल निभाया है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन, राम्या, परेश रावल, अनुपम खेर और शरद सक्सेना ने भी अहम किरदार निभाएं हैं। रवीना टंडन ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज को 23 साल पूरे होने की खुशी में तस्वीरें शेयर की है।
यह भी देखें : करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे
रवीना ने फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कई पोस्टर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिनमें वह फिल्म के को-स्टार अमिताभ बच्चन औऱ गोविंद के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रवीना ने कैप्शन लिखा, “23 साल के बड़े मियां छोटे मियां का वक्त उड़ गया। अमिताभ बच्चन औऱ गोविंदा जैसे दिग्गजों के साथ कई मजेदार यादें रही। इन मजेदार तस्वीरों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।”
यह भी देखें : कृति सैनन ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग