औरैया | श्री दर्शन महाविद्यालय औरैया में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रवक्ता शिवानी मिश्रा के संयोजन में बीए बीएससी बीएड एवं डीएलएड की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की इसमें निर्णायक मंडल की भूमिका प्रवक्ता रागनी मिश्रा ,डॉ निशांत अग्रवाल, प्रवक्ता ज्योति भदौरिया, प्रवक्ता जितेंद्र पाठक, प्रवक्ता सपना सोनकर रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से B.Ed से शेफाली व निशा ने, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से बीएससी की छात्रा नंदिनी और इकरा ने तृतीय स्थान B.Ed से ममतेश ने प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक श्री रवींद्र बाबू द्विवेदी व आशीष द्विवेदी जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ विमल कांत द्विवेदी एवं अध्यक्ष B.Ed विभाग, आदित्य कुमार कुमार मिश्रा, डॉ विवेक सेंगर, प्रवक्ता माधव सिंह और राम गोविंद दीक्षित उपस्थित रहे।