फर्रुखाबाद | अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो रहा है। हर कोई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अपना सहयोग करने को आतुर है। फर्रुखाबाद स्थित जिला जेल के बंदी भी इस पुनीत कार्य में हिस्सा लेने में पीछे नहीं है। फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बंदियों द्वारा रामनामी दुपट्टे व राम मंदिर धर्म ध्वजा को बड़ी तादाद में छाप रहे हैं। बंदियों द्वारा छापे जा रहे रामनामी दुपट्टे एवं धर्म ध्वज अयोध्या भेजे जाएंगे जहां इन रामनवमी दुपट्टों को साधु संतों को दिया जाएगा वही धर्म ध्वजा को अयोध्या सहित जनपद में फहराया जाएगा। वही इन दुपट्टों व धर्म ध्वजा को बंदियों के परिजनों को भी वितरित किया जाएगा।
यह भी देखें : इटावा सांसद ने विभिन्न स्थानों पर दीवार पर लिखा एक बार फिर से मोदी सरकार
परिजन 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यह धर्म ध्वजा अपने घरों पर फहराएंगे। जिला जेल की बंदियों द्वारा छापे गए रामनामी दुपट्टे रामायण सीनियर में राम का किरदार निभाने वाली अरुण गोविल को भी भेंट की जा चुकी है। वही अयोध्या के महंत नृत्य गोपाल दास को भी जेल के बने रामनवमी दुपट्टा भेंट किया जा चुके है। वही अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जेल में भी बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। मंदिर में सुंदर का कांड का पाठ प्रारंभ किया जा रहा जो लगातार चलता रहेगा। वही जेल में मंदिर की साफ सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। 22 जनवरी यानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा इसमें भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगावही बंदियों से मुलाकात करने आने वाले सभी लोगों को भंडारा में प्रसाद दिया जाएगा। जेल प्रशासन द्वारा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भव्य तरीके से तैयारी की जा रही हैं।