औरैया। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा दीवार पर लेखन अभियान कार्यकम चल रहा है । शुक्रवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकृताओं के साथ औरैया स्थित देवकली मंदिर के पास
की दीवार पर एवं भीखेपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव चिह्न कमल का फूल बनाया और उसके नीचे नारा लिखा एक बार फिर से मोदी सरकार।
यह भी देखें : श्रीरामचरण पादुका यात्रा शुक्रवार को पहुंचेगी रामनगरी
उधर भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों से बूथ प्रबंधन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा हमारे बूथ जितने मजबूत होंगे, मतदाताओं से हमारा संवाद जितना बेहतरीन होगा, हमारे प्रत्याशी उतने ही भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे।उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया जहां भी जगह दिखे, वहां कमल का फूल बनाकर दोनों नारे- फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार लक्ष्य चार सौ पार लिखें।