तेजस ख़बर

इटावा में श्री रामभद्राचार्यजी की राम कथा तेरह सितंबर से

इटावा में श्री रामभद्राचार्यजी की राम कथा तेरह सितंबर से

इटावा में श्री रामभद्राचार्यजी की राम कथा तेरह सितंबर से

इटावा। विश्व विख्यात संत जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी के मुखारबिंद से रामलीला मैदान के बगल में स्थित विशाल प्रांगण में आगामी 13 से 21 सितंबर के मध्य होने वाली नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ 12 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा जिसका शंखनाद महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज सांसद उन्नाव अनेक साधु संतों की गरिमामयी उपस्थित में करेंगे जिसमें काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती की भी गरिमामई उपस्थिति रहेगी।ये बात श्री राम कथा के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राम कथा के आयोजक रवींद्र तिवारी गुड्डू ने एक प्रेस वार्ता में दी।

यह भी देखें: दीवाली पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रोडक्ट्स की होली जलाएगा व्यापार मंडल

उन्होंने कहा कि बारह सितंबर को निकलने वाली भव्य कलश यात्रा में साक्षी महाराज के साथ सनातन परंपरा के सभी संप्रदायों, शैव, शाक्त, वैष्णव और गुरु परंपराओं के ध्वज वाहक साधु संतों को रथारूढ़ करके नारी शक्ति की प्रतीक देवियां शहर के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकलेंगी। उन्होंने बताया कि उक्त राम कथा का आयोजन अपने पूज्य पिताश्री स्व. श्री राजेंद्र चौधरी जी की स्मृति में किया है और इष्टिकापुरी इटावा के धर्मप्रेमी समाज का ये सौभाग्य है कि समूचे विश्व में सनातन धर्म की अलख जगाने वाले विश्व विख्यात राम कथा मर्मज्ञ जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज अपनी अमृतमई वाणी से यहां कथा श्रवण कराने आ रहे हैं। प्रेस वार्ता में श्री स्वामी शिवम शंकर निश्चलानंद अनादिदास महाराज, भाजपा नेता योगेंद्र चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. रमाकांत शर्मा, पूर्व चेयरमैन जसवंत सिंह वर्मा, महेंद्र पांडे, भाजपा नेत्री ऊषा चंद्रा मौजूद रहे।

यह भी देखें: तीन लाइसेंस धारकों का एक लाइसेंस किया जाएगा निरस्त -एसपी सिटी

Exit mobile version