Home » राजनाथ ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान व बेलारूस के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

राजनाथ ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान व बेलारूस के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

by
राजनाथ ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान व बेलारूस के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

राजनाथ ने उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान व बेलारूस के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की

नयी दिल्ली। उज़्बेकिस्तान की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ताशकंद में उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और बेलारूसी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और इन देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। श्री सिंह शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए तीन दिन की उज्बेकिस्तान की यात्रा पर हैं।

यह भी देखें : भगवान शिव पर जेएनयू कुलपति की विवादित टिप्पणी, भगवान शिव को एससी एसटी समुदाय का बताया

यात्रा के पहले दिन श्री सिंह ने उज्बेकिस्तान के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बखोदिर कुर्बानोव, कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल झाकस्लिकोव रूस्लान झाक्सलीकोव और बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। बैठकों के दौरान तीनों देशों के साथ रक्षा सहयोग के पूरे परिदृश्य की समीक्षा की गई, जिसमें पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का विस्तार करने के लिए अवसरों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में आपसी हित के विषयों पर भी चर्चा की गई।

रक्षा मंत्री बुधवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। बैठक के दौरान एससीओ सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग के विषयों पर चर्चा की जाएगी। विचार-विमर्श के बाद एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है। ताशकंद के दौरे के दौरान श्री सिंह दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उज्बेकिस्तान में भारतीय प्रवासियों से भेंट करेंगे।

यह भी देखें : प्रौद्योगिकी से लैस हेलमेट विकसित, ताजी हवा की सांस ले सकेंगे दुपहिया चालक

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News