कानपुर देहात: कंचौसी निवासी कोआपरेटिव बैंक के डायरेक्टर व अकबरपुर से सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के अनुज भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राजू व उनके परिजनों का दो दिन पूर्व कानपुर देहात के जिला अस्पताल माती में कोरोना का परीक्षण कराया था ,जिसकी जांच रिपोर्ट आज आई है जिसमें सांसद के भाई व उनकी पत्नी समेत चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। क्षेत्र में इस बात की चर्चा भी जोरों से है कि भाजपा नेता के सम्पर्क में प्रतिदिन क्षेत्र के बहुत से लोग रहते थे.
यह भी देखें…बिकरु कांड के हत्यारोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी के नाबालिग होने का दावा
वहीं उनके करीबी सेंट्रल बैंक की ग्रामीण शाखा चलाने वाले दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर निवासी नारद सिंह व उनके छोटे भाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से भी लोगों में चर्चा है कि नारद सिंह भी प्रतिदिन सेंट्रल बैंक की कस्बा स्थित शाखा में भी प्रतिदिन आना जाना था और क्षेत्र के बहुत से लोगों के सम्पर्क में रहते थे, जिससे और भी कई लोगों में संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है। इन सभी लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी भाजपा नेता राजू सिंह के करीबी नारद सिंह ने ही फोन पर पूछे जाने पर बताई है। राजू सिंह कंचौसी कस्बा स्थित अपने पैतृक निवास व कानपुर नगर में भी निवास करते हैं।