औरैया। सोमवार को दिबियापुर के एक निजी कार्यकम में इटावा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ,पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में रिटायर्ड बैंककर्मी और समाजसेवक राजेंद्र पोरवाल पप्पू भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा में शामिल हो गए है।
यह भी देखें : सीओ ने बरनेबल बूथों का निरीक्षण कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा
शामिल होने के बाद उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने इसके लिए घर-घर पहुंच भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करूंगा । उनके साथ कई अन्य लोग भी शामिल हुए।मालूम हो कि नगर पंचायत दिबियापुर के चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु टिकट न मिलने से निर्दलीय चुनाव लडने पर दिबियापुर के रिटायर्ड बैंककर्मी राजेंद्र उर्फ पप्पू पोरवाल को निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष ने निष्कासित कर दिया था । निर्दलीय चुनाव लड़कर वह चुनाव हार गए थे। पर भाजपा से निष्ठा नही छोड़ी थी।