अछल्दा (औरैया)। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रेलवे के इंजीनियर रेलवे के ट्रैक पर कार्य कर रहे कर्मियों एवं गिटटी के कार्य मे लगी मशीन को देखने जा रहे थे तभी वह तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट आ गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी दुर्घटना से रेलवे ट्रेक पर चल रहा कार्य बन्द हो गया l दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिम की तरफ वेसोली गांव के समीप डाउन रेल लाईन पर मरम्मत का कार्य चल रहा था मरम्मत कार्य को देखने के लिये रेलवे के इंजीनियर वीरेन्द्र कुमार साहू पुत्र विजय बहादुर उम्र करीब 57 वर्ष निवासी ग्राम दान शाह सहार फफूंद में रह रहे थे वहीं से अपनी स्कूटी से मरम्मत कार्य देखने जा रहे थे स्कूटी को रेल किनारे खड़ी कर जा रहे थे |
यह भी देखें : हिन्दी प्रोत्साहन निधि का भव्य समारोह संपन्न
तभी 12 बजकर 35 मिनट पर डाउन लाईन पर तेज गति से आ रही 18310 सम्भलपुर एक्सप्रेस की चपेट में खम्बा नम्बर 1117 /18 पर आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना मिलते ही पीछे से आ रही 15484 महानन्दा एक्सप्रेस को रोक दिया गया घटना की जानकारी पर कार्य कर रही बीसीएम गिटटी निकालने की मशीन को बन्द कर दिया गया घटनास्थल पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर गैंगमैन द्वारा शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर किनारे रखवा दिया गया म्रतक इंजीनियर की जेब से आई कार्ड भी निकला है घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की राम प्यारी एवं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया है