Site icon Tejas khabar

कीटनाशक दुकानों पर छापामारी,तीन लाइसेंस निलंबित

कीटनाशक दुकानों पर छापामारी,तीन लाइसेंस निलंबित

कीटनाशक दुकानों पर छापामारी,तीन लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को उर्वरक एवं कीटनाशक दुकानों पर छापा मारा और अनियमितिता मिलने पर तीन खाद्य विक्रेताओं के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिए। जिला कृषि अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि मंगलवार को नवाबगंज एवं शमशाबाद क्षेत्र में किसानों को सुविधा पूर्वक खाद उपलब्ध करने के लिए छापामारी की गयी।

यह भी देखें : ट्रैक्टर-ट्राली फंसने से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आधा घंटा बाधित

इस दौरान बिना किसी सूचना चस्पा किये प्रतिष्ठान से गायब होने के कारण किसान खाद भण्डार पुठरी व किसान खाद एवं बीज भंडार पुठारी एवं उचित अभिलेख ना दिखाने पर गुप्ता खाद बीज भंडार अचरा लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किए गए। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों में उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में अनियमितता पाए जाने पर दो उर्वरक विक्रेता ओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए तथा 17 विक्रेताओं लाइसेंस निलंबित किये गए।

Exit mobile version