Site icon Tejas khabar

ट्रैक्टर-ट्राली फंसने से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आधा घंटा बाधित

ट्रैक्टर-ट्राली फंसने से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आधा घंटा बाधित

ट्रैक्टर-ट्राली फंसने से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग आधा घंटा बाधित

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर स्थित पश्चिमी रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर-ट्राली फंसने से रेल यातायात करीब आधा घंटे तक रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाल करके रेलवे ट्रैक को क्लियर किया गया। प्रयागराज रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर ट्राली का गुल्ला टूट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्राली बींच ट्रैक पर फंस गई। इसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।

यह भी देखें : मधू ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की

सिंह ने बताया कि इस हादसे से लगभग छह मालगाड़ी और पांच यात्री ट्रेने जस की तस खड़ी कर दी गयीं। सूत्रों ने बताया कि कि दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बुधवार की शाम ईंटों से लदी ट्रॉली लेकर जा रहा ट्रैक्टर को ट्रॉली से जोड़ने वाली ट्रॉली का हुच पिन टूटने से रेलवे ट्रैक पर खडी हो गई। गेटमैन ने इसकी सूचना रेलवे के अफसरो को दी। इस पर ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। करीब आधा घंटे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रैक से हटाया गया। इस दौरान फाटक पर लंबा जाम लग गया।

Exit mobile version