Home » स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक टीकों की गुणवत्ता की जा रही सुनिश्चित

स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक टीकों की गुणवत्ता की जा रही सुनिश्चित

by
स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक टीकों की गुणवत्ता की जा रही सुनिश्चित
  • वैक्सीन को सुरक्षित रखने में कोल्ड चैन मैनेजमेंट की भूमिका अहम
  • जिले के सभी कोल्ड चैन हैंडलर्स को दी गई वैक्सीन रख-रखाव की ट्रेनिंग
  • कोल्ड चेन के कारण अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित और असरकारक होते हैं टीके – डीआईओ

औरैया । बच्चों को बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । इन सभी प्रमुख टीकों की उपलब्धता स्वास्थ्य केंद्रों से लाभार्थी तक गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचे यह सुनिश्चित की जा रही है । टीके की आपूर्ति के सभी स्तरों पर कोल्ड चेन के कारण ही सरकारी अस्पताल का टीका अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित और असरकारक होता है । इस संबंध में जिले के सभी कोल्ड चेन हैंडलर्स को तकनीकी जानकारियां देकर उनका क्षमता संवर्धन किया गया है। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ राकेश सिंह ने दी ।

यह भी देखें : एक्सिस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कोल्ड चैन हैंडलर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ । सीएमओ कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी कोल्ड चैन हैंडलर्स को कोल्ड चैन पॉइंट में वैक्सीन के रखरखाव, ई-विन पोर्टल, तापमान नियंत्रण, निगरानी, आईएलआर, डीप फ्रीजर, वैक्सीन वायल मॉनिटर, ओपन वायल पॉलिसी आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया । इसके साथ ही अपर शोध अधिकारी (एआरओ) को भी समय से रिपोर्टिंग करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।

यह भी देखें : स्वामी विवेकानंद के आदर्श पर चलकर युवा मजबूत राष्ट्र बनाने में दें योगदान: प्रो डा राम शंकर कठेरिया

यूएनडीपी के जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह व तथा यूनिसेफ के जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने सभी कोल्ड चैन हैंडलर्स को प्रशिक्षण दिया । उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कोल्ड चैन हेंडलर्स को आईस लाइन रेफ्रीजरेटर (आईएलआर), डीप फ्रीजर, डी फ़्रोस्ट आदि के रखरखाव व प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना, नियमित दस्तावेज़ और इविन पोर्टल पर अंकित करना है । वैक्सीन को व्यवस्थित और सुरक्षित रखने में कोल्ड चैन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसका संचालन करने वालों की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है । वैक्सीन को जिस तापमान की जरूरत है, उस तापमान पर रखा जाए और इसकी निरंतर निगरानी की जाए । साथ ही वैक्सीन को जितने समय तक सुरक्षित रखना है, उसे उसी अनुसार व्यवस्थित करने की जरूरत है । जो वैक्सीन क्षेत्र में भेजा जा रहा है, उसे आइसपैक करके वैक्सीन कैरियर में भेजा जाए ।

यह भी देखें : अटल के किरदार के लिये जाना पड़ा एक्टिंग टीचर की शरण में: पंकज त्रिपाठी

उन्होंने बताया कि आईएलआर का तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस रखा जाना चाहिए । डीप फ्रीजर का तापमान माइनस 15 से माइनस 25 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए । एएनएम को सभी दिशा-निर्देशों, नियमों को विस्तार से बताएं । वैक्सीन का वेस्टेज न हो इसके लिए उनकी टैली शीट को देखते रहें । वैक्सीन के ट्रांसपोर्ट के लिए वैक्सीन कैरियर और कोल्ड बॉक्स में कंडीशन आईस पैक होना जरूरी है । साथ ही माइक्रोप्लानिंग और वैक्सीन को ले जाने की व्यवस्था के बारे में समझाया । शासन की ओर से भेजे गए प्रोफार्मा को उसी के अनुसार भरा जाए । प्रशिक्षण में एआरओ, सीएचसी व पीएचसी के कोल्ड चैन हैंडलर्स, यूएनडीपी, डब्लूएचओ व यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे ।

कोल्ड चेन पर रखना है ध्यान

अजीतमल ब्लॉक की कोल्ड चेन हैंडलर ने बताया कि प्रशिक्षण में इस बात पर जोर दिया गया कि कोल्ड चेन पर अगर कोई टीका खुलने के कारण खराब हो चुका है तो उसे अलग रखा जाए। उसे कोल्ड चेन सिस्टम से बाहर कर दिया जाए ताकि वह गलती से भी सत्र पर न जा सके । टीकाकरण में ओपेन वायल का प्राथमिकता के आधार पर इस्तेमाल करना है ताकि वह बर्बाद न हो। प्रयास होना चाहिए कि वैक्सीन का कोल्ड चेन कभी टूटने न पाए। अगर कोई तकनीकी बाधा आती है तो कोल्ड बाक्स या आवश्यकता पड़ने पर वैक्सीन का ट्रांसफर कर उसकी गुणवत्ता बनाए रखना है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News