तेजस ख़बर

फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने की व्यापार मंडल की मांग को लेकर एडीएम,एएसपी सहित पीडब्ल्यूडी अधिकारियो ने किया निरीक्षण

फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने की व्यापार मंडल की मांग को लेकर एडीएम,एएसपी सहित पीडब्ल्यूडी अधिकारियो ने किया निरीक्षण

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने का उठाया था मुद्दा

दिबियापुर ( औरैया)। बीते मंगलवार को जिला मुख्यालय के मानस सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक में उप्र उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापारियों ने फफूंद चौराहे पर स्थित कुमार पेंट्स के सामने ओवरब्रिज पर हाइटगेज न लगाने की मांग को लेकर बुधवार को अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व) एम पी सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा, एक्ससीएन पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, सहायक अभियंता एस के तिवारी ,दिबियापुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने नगर में लगने वाले हाइटगेज के स्थान का फफूंद चौराहे पर निरीक्षण किया |

यह भी देखें : भाजपा सरकार ने नहीं बढ़ाया बिजली उत्पादन: अखिलेश

उसके पश्चात व्यापारियों द्वारा बताए गए सुझाव पर गुंजन रोड़ पर वाहन मुड़ने की स्थान को देखा ,तभी सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज, अजय गुप्ता लकी ,संजीव गुप्ता,प्रशांत त्रिपाठी,कमालुद्दीन,कुलदीप राजपूत,ओमजी पोरवाल आदि व्यापारी पहूंच गए और व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी और फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने की अधिकारियो से बात रखी और कई सुझाव भी दिए जिससे व्यापारियों का व्यापार चौपट न हो और प्रशासन का भी काम हो जाय।

यह भी देखें : बांदा में सर्पदंश से सगे भाइयों की मौत

इस संबंध में एक्ससीएन पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर मौके का निरीक्षण किया गया था,निरीक्षण करने के बाद हाइटगेज लगने का निर्णय प्रशासन को लेना है फिलहाल कार्य को रोक दिया है । मालूम हो कि दो दिन पूर्व फफूंद चौराहे पर हाइटगेज लगने के कार्य को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापारियों ने विरोध कर लगने से रुकवा दिया था जिससे पीडब्लूडी विभाग की टीम बैरंग वापिस लौट गई थी। वही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हो रही जिला उद्योग समिति की बैठक में उप्र उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने अधिकारियो को फफूंद चौराहे पर हाइटगेज न लगाने की बात रखी थी और कई सुझाव रखे थे।

Exit mobile version