Tejas khabar

बांदा में सर्पदंश से सगे भाइयों की मौत

बांदा में सर्पदंश से सगे भाइयों की मौत

बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सांप काटने से दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई जबकि मां तत्काल उपचार मिलने से बच गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुसीवां गांव निवासी जानकी शरण की पत्नी और दो बेटे अंकित (10) और रोहित (7) बीती रात एक कमरे में सोए थे। जहां तीनों को जहरीले सांप ने काट लिया।

यह भी देखें : चेयरमैन ने नहर पुल पर हाइटगेज लगते समय लोगो की समस्याएं सुनकर उनका कराया निस्तारण

परिजन सिर्फ यही समझे की मां को ही सांप ने काटा है। उन्हें बेटों को भी सांप काटने की जानकारी नहीं होने से वह सिर्फ मां को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये ले गए। जहां तत्काल इलाज मिलने से वह बच गई। दूसरी ओर बहुत देर बाद जब बच्चों की हालत सर्प दंश से गंभीर हुई। तब परिजन तत्काल उन्हे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए मगर तब तक बच्चों के शरीर में जहर बुरी तरह से फैल चुका था जिससे दोनों सगे भाइयों की मृत्यु हो गई।

Exit mobile version