Tejas khabar

चेयरमैन ने नहर पुल पर हाइटगेज लगते समय लोगो की समस्याएं सुनकर उनका कराया निस्तारण

चेयरमैन ने नहर पुल पर हाइटगेज लगते समय लोगो की समस्याएं सुनकर उनका कराया निस्तारण

दिबियापुर। दिबियापुर नगर में जर्जर हो चुके नहर पुल पर डीएम के निर्देश पर बड़े वाहनों की पाबंदी लगा देने के बाद सोमवार को एंबुलेंस ,छोटे वाहनों को निकलने के लिए हाइटगेज लगाया गया।

सूचना पर पहुंचे चेयरमैन राघव मिश्रा, ईओ विनय पांडेय,वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगो की समस्या सुनी और उसका निस्तारण कराया। वही हाइटगेज लगने से दिन भर जाम की स्थिति रही और जाम खुलवाने में पुलिस को रात तक मशक्कत करनी पड़ी

Exit mobile version