Site icon Tejas khabar

जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम

जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम

जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु समस्त ग्रामों में जन जागरूकता कार्यक्रम

औरैया । जल जीवन मिशन “हर घर जल” योजनान्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की सूचीबद्ध एजेंसी को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों/राजस्व ग्रामों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम कराया जाना है।

यह भी देखें : देवकली मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सार्वजनिक नीलामी 21 जून को होगी

उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने देते हुए समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि जागरूकता आयोजन हेतु संबंधित संस्था को सहयोग प्रदान किया जाना है। अतः सभी संबंधित अधिकारी यथा संभव जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करते हुए उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही समस्त कार्यक्रमों की ससमय गतिविधियों को कराकर संकलित रिपोर्ट राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Exit mobile version