Site icon Tejas khabar

देवकली मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सार्वजनिक नीलामी 21 जून को होगी

देवकली मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सार्वजनिक नीलामी 21 जून को होगी

देवकली मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सार्वजनिक नीलामी 21 जून को होगी

औरैया । उप जिलाधिकारी/मेला अधिकारी औरैया मनोज कुमार सिंह ने अवगत कराया कि महाकालेश्वर देवकली व मां मंगलाकाली देवस्थान एवं गौवंश संवर्धन/संरक्षण ट्रस्ट औरैया के अंतर्गत पड़ने वाले महाकालेश्वर देवकली मंदिर व मां मंगलाकाली देवस्थान मंदिर में शिवरात्रि सहित अन्य त्योहारों पर मेले आदि के आयोजन हेतु

दुकानों, झूलो एवं वाहन पार्किंग, मोटरसाइकिल, साइकिल स्टैंड के सार्वजनिक नीलामी आगामी 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक के लिए ठेका करने का निर्णय लिया गया है। उक्त सार्वजनिक नीलामी 21 जून को अपराह्न 12 बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय काकोर भवन के मानस सभागार में करायी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति/फर्म सार्वजनिक नीलामी मे प्रतिभाग कर सकते हैं। नीलामी की नियम व शर्तों की जानकारी के लिए सदर तहसील में पहुंचकर उप जिलाधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version