Tejas khabar

जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर को होगी

जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर को होगी

जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर को होगी

औरैया । अध्यक्ष, नीलामी समिति/ विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट, जनपद न्यायालय मनराज सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि जनपद न्यायालय में पांच अदद अयोग्य पेड़ की लकड़ी की सार्वजनिक नीलामी 13 अक्टूबर को अपराहन 4:30 बजे न्यायालय परिसर में नीलामी समिति की उपस्थिति एवं देखरेख में संपन्न होगी। साथ ही उन्होंने अवगत कराया है कि नीलामी में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति नीलामी में बोली बोलने के लिए रुपए 500 जमानत

यह भी देखें: बालिका से अश्लीलता करने पर मुकदमा दर्ज

के रूप में कार्यालय नजारत जजी में जमा करेंगे, तत्पश्चात ही वे नीलामी में भाग लेने हेतु सक्षम होंगे। नीलामी संपन्न होने तथा मान्य होने पर नीलामी की संपूर्ण धनराशि एकमुश्त तत्काल कार्यालय केंद्रीय नजारत अनुभाग, जनपद न्यायालय में जमा करनी होगी। नीलामी की अंतिम बोली का निर्णय माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version