Tejas khabar

बालिका से अश्लीलता करने पर मुकदमा दर्ज

बालिका से अश्लीलता करने पर मुकदमा दर्ज

बालिका से अश्लीलता करने पर मुकदमा दर्ज

औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर सो रही नाबालिग बालिका की एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आये स्वजनों के कहने पर उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। पीडिता के चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ब्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमा में बताया है कि 27 सितम्बर को हमारी 16 वर्षीय भतीजी घर के बहार सो रही थी। तभी फूल सिह पुत्र अरविंद आया और अश्लीलता करने लगा तभी उसने जब चिल्लाया तो बालिका के परिजन आगये। परिजनों को आता देख युवक भाग गया।

यह भी देखें : हिन्दू देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने पर एक दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज

बालिका के परिजनों ने जब शिकायत की तो ब्रजेंद्र पुत्र राम नरेश, गब्बर, पुत्ती लाल, सुजीत गाली गलौज करने लगे। पीडिता के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया आरोपीत फूल सिह, ब्रजेंद्र, गब्बर, पुत्ती लाल, सुजीत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जारही है।

यह भी देखें : विना अनुमति के दशहरा पर्व पर जुलूस निकालने को लेकर कर्णी सेना पर मुकदमा

Exit mobile version