तेजस ख़बर

हिन्दू देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने पर एक दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज

हिन्दू देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने पर एक दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज

हिन्दू देवी देवताओं पर अभ्रद टिप्पणी करने पर एक दर्जन लोगो पर मुकदमा दर्ज

औरैया। इंटरनेट मीडिया पर हिदू देवी देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी इंटरनेट मीडिया पर डालने वाले के खिलाफ फफूँद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक फोटो वायरल करने के वाद अभ्रद टिप्पणियां भी करता था। जैसे ही मामला हिन्दू लोगो को पता चला तो उन्होंने बुधवार को फफूंद थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितो की तलाश में पुलिस टीम लग गई है। आरोपित की करतूत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

यह भी देखें : महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ

फफूँद थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी नवीन निगम ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि मेरे गांव के नवाब साहब नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने की पोस्ट की जब हम लोगों को पता लगा तो मैंने समझाने का प्रयास किया तो नहीं माने मैंने ग्राम प्रधान अनवर कुरैशी से सूचना दी तो वह मामले को शांत कराने की बात करने लगे पर अमन प्रधान, मान पाल सिंह गुड्डू, शिवम गौतम, अंकित रावण, नैतिक राव गौतम, अंकित साहब, शिवम, राजू गौतम, सरदार गौतम,अनवर वक्खस कुरैशी,अवनीश गौतम ने फेसबुक पर फिर दोबारा अभ्र्द्र टिप्पणी करना शुरू कर दिया। फिर मैं मैंने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई।

यह भी देखें : जिले के थानों में चलाया गया वार्षिक साइबर जागरूकता अभियान

और उक्त लोगो ने कहा कि जैसा हाल कन्हैया का किया है, वैसा हाल नवीन तुम्हारा करेंगे। हिन्दू संगठन के लोग थाने पहुँचे जहां तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में अपराध निरीक्षक राजपाल सिह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version