Tejas khabar

एक कदम सुरक्षित मातृत्व योजना की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

एक कदम सुरक्षित मातृत्व योजना की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

एक कदम सुरक्षित मातृत्व योजना की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

अयाना। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान का शुभारंभ सीएचसी अयाना में किया गया। इस दौरान धात्री व गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम एवं फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की गई। सीएचसी अयाना में गुरुवार को अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा के नेतृत्व में एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर का शुभारंभ किया गया, जो 30 सितंबर 2022 तक जारी रहेगा। अधीक्षक डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के बाद महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है।

यह भी देखें : दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,नाबालिग बालिका को भी पुलिस ने किया बरामद

इसके लिए मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत भोजन संबंधी सलाह के साथ सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती एवं धात्री को दी जाती है। जिससे शिशु व मां का स्वास्थ्य उत्तम रहे। साथ ही इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से मां व शिशु को बचाया जा सके। कार्यक्रम के तहत संबंधित ग्राम की आशाओं एवं संगिनी के सहयोग से गर्भवती व धात्री महिला को चिन्हित कर दबाइयाँ दिया जाना है।
इस प्रकार दी जाएगी दबाइयाँ

यह भी देखें : मंहगा पड़ा तमंचे के साथ बाइक पर घूमकर रील बनाना, औरैया पुलिस ने तीनों को खोजकर भेजा जेल

1. गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में फोलिक एसिड।
2. गर्भावस्था के द्वितीय व त्रैमास में एलविंडाजोल की गोली एक बार।
3. गर्भावस्था के द्वितीय एवं त्रैमास में 180 व प्रसव के बाद 180 लाल आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ।
4. गर्भावस्था के द्वितीय एवं त्रैमास में 360 व प्रसव के बाद 360 कैल्शियम की गोलियाँ.
5 गर्भावस्था के चिन्हित गम्भीर एनीमिया का प्रबंधन आयरन सुक्रॉज/ ब्लड ट्रांसफ्यूजन के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ-साथ परामर्श सेवायें भी दी जाएगी।

Exit mobile version