Tejas khabar

दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,नाबालिग बालिका को भी पुलिस ने किया बरामद

दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,नाबालिग बालिका  को भी पुलिस ने किया बरामद

दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,नाबालिग बालिका को भी पुलिस ने किया बरामद

दिबियापुर। थाना दिबियापुर के हरचंदपुर चौकी इंचार्ज कालीचरण ने भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन फफूंद से वांछित अभियुक्त मो0 सैद उर्फ आसिफ पुत्र पप्पू निवासी ग्राम तीर्थली थाना रबपुरा जनपद गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा । अभियुक्त धारा 363/376 भादवि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट में वाछिंत था । वही नाबालिग बालिका की भी बरामदगी कर उसे डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। नाबालिग बालिका मिलने से थाने में कुछ ग्रामीण भी परिजन के साथ थाने पहुंचे। और थाना प्रभारी से मिलकर इस घटना में अभितुक्त की मदद करने वालो पर भी कार्यवाही की मांग की है। उधर पूछताछ में पता चला कि दोनो की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।

यह भी देखें : मंहगा पड़ा तमंचे के साथ बाइक पर घूमकर रील बनाना, औरैया पुलिस ने तीनों को खोजकर भेजा जेल

और यह दोनो घर से भागकर कैराना चले गए थे जहा से वह किसी कार्य से औरैया जा रहे थे तभी पुलिस ने दोनो को अपनी गिरपत में ले लिया था। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने दिबियापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की की मेरी पुत्री कंचौसी स्थिति एक महाविद्यालय की बी०एस०सी० कक्षा की प्रथम वर्ष की छात्रा है जो गत 23 अगस्त को दो बजे करीब घर से यह कहकर गई थी कि मैं वजीफा फार्म भरने दिबियापुर की ओर अपनी साइकिल से जा रही हू। जब रात 8 बजे करीब घर नही पहुंची तो परिवारिक लोगों की चिन्ता बढी और उन्होने मोबाइल द्वारा सभी रिस्तेदारो शुभेच्छुओ इष्ट मित्रो एवं खास तौर पर पीड़ित ने अपनी ससुराल विंचपुरिया जनपद कन्नौज में छानबीन की थी।

यह भी देखें : डोर टू डोर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सेवा मित्र पोर्टल से जुड़े सेवा प्रदाता

Exit mobile version