Home » शानो शौकत व आदबो एहतराम के साथ निकला जुलूस -ए – मुहम्मदी

शानो शौकत व आदबो एहतराम के साथ निकला जुलूस -ए – मुहम्मदी

by
शानो शौकत व आदबो एहतराम के साथ निकला जुलूस -ए - मुहम्मदी
  • जुलूस में धार्मिक नारों के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद व हिन्दू मुस्लिम एकता के भी लगाए गए नारे l
  • पैग़म्बर साहब के जन्मदिन पर घरों व बाज़ारों में हुई खूबसूरत सजावट
  • दुल्हन की तरह सजे रहे घर तो बाजार भी रहे गुलज़ार

औरैया | गुरुवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन फफूंद नगर में बड़े ही धूमधाम व शानो शौकत के साथ मनाया गया,सुबह नगर की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से एक अज़ीमुश्शान जुलूस-ए- मुहम्मदी निकला जिसमे हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई शामिल हुए,वहीं शाम को लोगों ने मस्जिदों, घरों और दुकानों में चिरागा (रौशनी )कर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशियां मनायीं। गुरुवार को इस्लाम धर्म के पैग़म्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह वसल्लम मोहम्मद साहब के जन्मदिवस ईदमिलादुन्नबी पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, सुबह नगर की ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया से सज्जादा नशीन हजरत सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती की सरपरस्ती में जुलूस-ए- मुहम्मदी बड़े ही शानो शौकत आदबो एहतराम तथा शांति पूर्वक निकाला गया जो कस्बे के मोहल्ला भराव मोतीपुर,जुबैरी,केसरवानी,मेवातियांन,गोविंदगंज होता हुआ तिराह चमनगंज पहुंचा जहां सपा दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने जुलूस का स्वागत किया।

यह भी देखें : यूपी में छह सीएमओ समेत 12 स्वास्थ्य अधिकारियों का तबादला

इसके बाद जुलूस मुख्य बाजार चमनगंज,हॉमगंज,और सब्जी मंडी पहुंचा जहां गणेश सेवा समिति के लोगो द्वारा एवं हिन्दू भाइयों द्वारा स्वागत किया गया,हर वर्ष की तरह परम्परा निभाते हुए पुलिस की तरफ से थाना गेट के सामने थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने भी जुलूस अपने स्टॉफ के साथ जुलूस का स्वागत किया, जुलूस अपने तय रास्तों से होता हुआ वापस अस्ताना आलिया पर पहुंचा जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस का समापन हुआ जुलूस का संचालन सैय्यद मुजफ्फर मिया चिश्ती ने किया।जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद और हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए l जुलूस के दौरान जगह जगह लोगों ने स्टाल लगाकर पानी,शरबत,फल और दूध की बोतलें वितरित की।शाम को मुहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी मे नगर की ख़ानक़ाह व मस्जिदों के अलावा लोगों ने घरों तथा दुकानों पर भी चिरागा (रौशनी )किया इस मौके पर नगर का प्रत्येक घर दुल्हन की तरह सजा दिखाई दिया लोगों ने अपने घरों को तरह-तरह की इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाकर घरों की खूबसूरती बढ़ाई तो इसकी रौनक़ बाज़ारों में भी देखने को मिली

यह भी देखें : श्रीराम के वनागमन की सांध्य बेला पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये

मुहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी के मौके पर लोगों ने बाज़ारों में भी खूबसूरत रोशनी तथा काबे शरीफ व मदीना शरीफ का मॉडल बनाकर बाजार की रौनक़ बढ़ाई इस दौरान देर रात तक लोग बाजार में घूमते फिरते दिखाई दिए जिससे बाजार में रौनक़ देखने को मिली।जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ भरत पासवान एलआईयू विभाग से दीपक शर्मा पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे, नगर में सफाई व्यवस्था भी अच्छी दिखी रास्तों पर नगर पंचायत ने चूना भी डलवाया,जुलूस के अवसर पर इज़हार अहमद खान,नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर कुरैशी, समाज सेवी सुरेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष सपा सर्वेश बाबू गौतम,यूनिस मंसूरी, आजमगण के मौलाना मसूद अहमद, वहाब अंसारी, अनवार भाई वाले,एडवोकेट मोहम्म इस्लाम आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News