- कृषि फार्म में पुलिस अभिरक्षा में कृषि कार्य कर रहा था
- पुलिस की 5 टीमें भागे बंदी की तलाश में लगाई गई है
उन्नाव । खबर है यहां , धोखाधड़ी , जालसाजी के मुकदमों में जेल में बंद विचाराधीन बंदी जिला कारागार के कृषि फार्म में पुलिस अभिरक्षा में काम करते समय हुए भाग निकला । जिससे जेल पुलिस की मुस्तैदी की पोल खुलकर सबके सामने आ गई है। पुलिस की 5 टीमें भागे बंदी की तलाश में लगाई गई है। बीते 24 घंटे से अधिक का समय होने के बाद भी बंदी का कोई सुराग नहीं लग सका है ।
उन्नाव जिला कारागार में सोहरामऊ थाना पुलिस ने बीते 1 अप्रैल को सोनू नाम के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । आरोपी पर आईपीसी 419, 420, 467, 468, 471, 504 और 506 तहत मुकदमा दर्ज है । जेल प्रशासन के मुताबिक शनिवार को कारागार के कृषि फार्म पर 22 बंदी कार्य कर रहे थे। इस दौरान सोनू किसी तरीके से वहां से भाग गया। जेल पुलिस की अभिरक्षा से बंदी के भागने के बाद हड़कंप मच गया है । सोनू की काफी खोजबीन के बाद भी पता न लगने पर प्रभारी अधीक्षक कारागार ने सदर कोतवाली पुलिस में बंदी सोनू के भागने का मुकदमा दर्ज कराया है। बंदी के भाग जाने से जेल प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खुलकर सबके सामने आ गई है। जेल प्रशासन का कोई भी अधिकारी बंदी के भागने को लेकर मीडिया का सामना करने को तैयार नहीं है। सीओ सिटी ने बताया की प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार उन्नाव ने सोनू नाम के बंदी के भाग जाने का मुकदमा दर्ज कराया है । मुकदमा दर्ज कर तलाश में टीमें गठित की गई है ।