Tejas khabar

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सभी ब्लाको में सुना गया प्रधानमंत्री का संबोधन

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सभी ब्लाको में सुना गया प्रधानमंत्री का संबोधन

राज्यसभा सांसद ,पूर्व राज्यमंत्री,लोकसभा प्रभारी, भाजपा जिला प्रभारी,भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- मोदी सरकार में महिलाए स्वावलंबी बनीं

औरैया। केन्द्र सरकार के नारी शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिले की तीनो विधानसभा के ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन लाइव देखा गया। इस अवसर पर विभिन्न ब्लाकों में भाजपा के जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी, योजना की लाभान्वित नारी शक्ति भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के समापन पर औरैया ब्लाक में आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं को पूरा सम्मान मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से महिलाएं स्वावलंबी बनीं हैं।

यह भी देखें : लोकसभा टिकट मिलने के बाद इटावा सांसद का जन आशीर्वाद यात्रा में जगह जगह कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए जो काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है, वह पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ था। कार्यकम को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान, बीडीओ बब्बन मौर्य,अभियान के जिला संयोजक अनिल तोमर,ओरैया मंडल अध्यक्ष राम जी बाजपेई, मुरादगंज मंडल प्रभारी आशाराम राजपूत, मुरादगंज मंडल अध्यक्ष अरविंद सेंगर,सोनू सोनी आदि ने संबोधित किया। संचालन विद्या सिंह सेंगर ने किया। इस अवसर पर औरैया सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ भूषण शर्मा ने मुख्य अतिथियों का मालार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

यह भी देखें : शाहजहांपुर में युवक ने एसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

वही अछल्दा ब्लाक सभागार में पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मंडल प्रभारी प्रेम कुमार गुप्ता,मंडल अध्यक्ष अछल्दा राज्यवर्धन सिंह की उपस्थिति में व अजीतमल ब्लाक में लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी,लोकसभा संयोजक एवम अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ने , एरवाकटरा ब्लाक में जिला प्रभारी आनंद सिंह ने संबोधित कर प्रधानमंत्री की लाइव देखी। सभी ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। पीएम मोदी के संबोधन के बाद योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

Exit mobile version