Tejas khabar

लोकसभा टिकट मिलने के बाद इटावा सांसद का जन आशीर्वाद यात्रा में जगह जगह कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

लोकसभा टिकट मिलने के बाद इटावा सांसद का जन आशीर्वाद यात्रा में जगह जगह कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत

औरैया। लोकसभा का टिकट फाइनल होने के बाद वर्तमान सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया मंगलवार को नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वही इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत इटावा से करते हुए हजारों की संख्या में समर्थक और पार्टी के पदाधिकारी औरैया स्थित अजीतमल टोल टैक्स पर पहुंचे और वहा पर मौजूद सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ,इटावा लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय सहित पार्टी के पदाधिकाती,कार्यकर्ताओ ने पट्टिका पहनाकर व मालार्पण कर बैंड बाजो की धुन से जोरदार स्वागत किया।

यह भी देखें : अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करने के लिए भाजपा संचालन समिति चुनाव की तैयारी में जुटे _अनूप गुप्ता

इटावा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला निकला। वहीं सांसद राम शंकर कठेरिया की जन आशीर्वाद यात्रा इटावा के शास्त्री चौराहे से शुरू होकर अजीतमल टोल टैक्स ,अजीतमल ,ओरैया मंडी समिति ,ओरैया के अंदर से होते हुए सिकंदरा तक पहुंची जहा जगह जगह स्वागत किया गया । इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि इटावा की जनता से आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होने कहा कि कि इटावा लोकसभा क्षेत्र में मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।

यह भी देखें : वीडियो वायरल होने के बाद बाराबंकी से भाजपा प्रत्याशी ने नाम लिया वापस

सांसद के आगमन की वजह से औरैया के विभिन्न जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । जिसमे यातायात सीओ भरत पासवान ,अजीतमल सीओ राम मोहन शर्मा इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह सीओ सिटी एम पी सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। इटावा सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि “इटावा लोकसभा में पुनः सेवा करने का जो अवसर प्राप्त हुआ है, यह मेरा परम् सौभाग्य है। मुझे विश्वास है कि लोकसभा की सम्मानित जनता का पुनः आशीर्वाद मिलेगा। मैं तन-मन से समर्पित होकर सेवा कर सकूँगा। वही लोकसभा संयोजक एवम अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय ने बुलडोजर से अपने आवास पर पुष्प वर्षा कर इटावा सांसद का जोरदार स्वागत किया।

यह भी देखें : जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या, दूसरा घायल

जन आशीर्वाद यात्रा में लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, डा मृदुला कठेरिया ,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,अजीतमल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश चक,जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष चंद्र कांति मिश्रा, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओ पी गुप्ता, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वीर सिंह पाल, आशाराम राजपूत, सरनाम शाक्य,राज्यवर्धन सिंह ,विवेक पाठक,मनीष भारतीय,विशाल शुक्ला,यशवीर सिकरवार,राहुल गुप्ता, लव तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : डेढ़ लाख परीक्षक जांचेंगे तीन करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं

अजीतमल में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह का हुआ स्वागत

औरैया। मंगलवार को अकबरपुर लोकसभा से सांसद देवेंद्र सिंह उर्फ भोले को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर अनंतराम टोल प्लाजा पर पदाधिकारियों द्वारा जोरदारी से स्वागत किया गया। इटावा से अकबरपुर जाते समय टोल प्लाजा पर ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पाण्डेय एव ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही सांसद देवेंद्र सिंह उर्फ भोले ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने एक बार फिर मुझे पर भरोसा जताया है उस पर खरा उतरूंगा। केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। जनता एक बार मां नरेंद्र मोदी को देश की बागडोर सौपेगी। वही इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत , लव तिवारी, अमित चतुर्वेदी ,श्रीहरि त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version