Home देशदिल्ली विपक्ष को साथ लेकर कांग्रेस की संसद में सरकार को घेरने की तैयारी

विपक्ष को साथ लेकर कांग्रेस की संसद में सरकार को घेरने की तैयारी

by
विपक्ष को साथ लेकर कांग्रेस की संसद में सरकार को घेरने की तैयारी
विपक्ष को साथ लेकर कांग्रेस की संसद में सरकार को घेरने की तैयारी

अगले सप्ताह से शुरू होने वाले संसद सत्र के लिए कांग्रेस नेताओं ने बनाई रणनीति

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की संसद के अगले सप्ताह से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र की रणनीति को लेकर गुरुवार शाम को बैठक हुई जिसमें महंगाई, किसानों तथा बेरोजगारी के साथ ही चीन सीमा पर तनाव जैसे विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष को साथ लेकर चलने की रणनीति पर विचार हुआ।
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है कांग्रेस विपक्ष को साथ काम करने की रणनीति पर विचार कर रही है लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस जैसे प्रमुख विपक्षी दलों के बीच टकराव शुरू हो गया है और ऐसे में कांग्रेस के लिए विपक्ष को साधने की इस सत्र में बड़ी चुनौती होगी।

यह भी देखें : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कही बड़ी बात,भारत के विभाजन की पीड़ा का समाधान बंटवारे को निरस्त करना ही है

श्रीमती गांधी के आवास पर आयोजित इस बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोक सभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, वरिष्ठ नेता ए के एंटनी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, के सुरेश, रवनीत सिंह बिट्टू और आनंद शर्मा सहित कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक के बाद श्री खड़गे ने कहा कि पहले दिन किसानों के मुद्दे तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का मामला उठाया जाएगा। उनका कहना था कि सरकार ने अब तक लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के पिता तथा केंद्रीय मंत्री को अभी मंत्रिमंडल से हटाया नहीं है। इसी तरह से महंगाई बड़ा मुद्दा है जिस पर सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा।

यह भी देखें : दिल्ली विधानसभा की समिति ने अभिनेत्री कंगना रनौत को तलब किया

You may also like

Leave a Comment