Home » सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ में काम करेंगी पूजा भट्ट

सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ में काम करेंगी पूजा भट्ट

by
सुधांशु सरिया की फिल्म 'सना' में काम करेंगी पूजा भट्ट
सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ में काम करेंगी पूजा भट्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ में काम करती नजर आयेंगी। पूजा भट्ट ने वर्ष 2020 में फिल्म ‘सड़क 2’ से कमबैक किया था। पूजा भट्ट ने एक और फिल्म साइन की है। पूजा भट्ट सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ में काम करती नजर आयेंगी। इस फिल्म में राधिका मदान की भी अहम भूमिका है। पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुधांशु सरिया के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

यह भी देखें : लंबे समय तक रहेगा ‘द कश्मीर फाइल्स’ का प्रभाव : राम गोपाल वर्मा

पूजा भट्ट का कहना है, ‘मैं काफी खुश हूं कि सुधांशु सरिया ने मुझे इस बेहद महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनाया, जिसमें महिलाओं के वास्तविक जीवन को दिखाया गया है और उस तरीके से नहीं, जैसा कि दुनिया उनके बारे में सोचती है। गौरतलब है कि राधिका मदान ने पिछले महीने मार्च में मुंबई में फिल्म ‘सना’ शूटिंग शुरू कर दी थी। फिल्म में राधिका मदान और पूजा भट्ट के अलावा सोहम शाह और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगी।

यह भी देखें : विजय के साथ काम करेंगी रश्मिका मंदाना

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News