Home » एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

by
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

9 अप्रैल को पड़ेंगे वोट

जालौन | विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर जालौन में शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से रवाना की गई 13 पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टल बैलेट व बक्से देकर मतदान स्थल की ओर रवाना किया गया।इससे पहले सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान का प्रशिक्षण भी दिया गया था। बतादें कि जालौन में 9 अप्रैल को विधान परिषद सदस्य के लिए मतदान किया जाएगा।

यह भी देखें : बढ़ते पेट्रोल के दाम को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

जालौन-झांसी-ललितपुर एमएलसी क्षेत्र से इस बार 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला व नगर पंचायत सदस्यों के अलावा सांसद व विधायक भी मतदान करेंगे। जिसके तहत जालौन में कुल 1413 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर एमएलसी को चुनेंगे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले में एक कम्पनी सीआरपीएफ की तैनात की गई है। साथ ही जिले में 13 मतदान स्थल बनाए गए हैं।

यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे के नीचे मिली थी युवक की लाश

जिनपर 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे। इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 60 कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि 9 अप्रैल को विधान परिषद सदस्य का चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। इस चुनाव में 1413 मतदाता मतदान करेंगे। 13 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को मुश्तैद किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News